मेरे जीवन के ये पल,दो पल यूं ही गुज़र जायेंगे,
तेरी यादों,तेरे किए वादों से ये पल गुज़र जायेंगे,
है जो दिल में चाहत तेरी मेरे इस दिल के लिए,
तेरी खूबसूरती यूं ही निहारते दिन गुज़र जायेंगे,
माना कि रहती तुम हो मुझ से दूर बहुत ही दूर,
देख आसमां में चांद को,ये मेरे दिन गुज़र जायेंगे,
चाहत मेरी भी देखने की रही हमेशा समुंदर जो,
तेरी झील सी आंखों में देखकर ही गुज़र जायेंगे,
प्यार किया है मैंने तुम्हें, दिल से जो मेरी मानकर,
रख हौसला के एक दूजे के हम ज़रूर हो जाएंगे!
बस जीवन के ये पल यूं ही गुज़र जायेंगें..
ये पल यूं ही गुज़र जायेंगें..