प्यार करना कोई खेल नहीं,वो तो एक इकरार है,
साथ निभायेंगे हर पल हर दिन, ये ऐसी करार है,
हर पल हर सफर साथ चलने का, बस करार है,
आए जो मुस्किलें जीवन में,सुलझा लेंगे करार है,
नहीं होगी गलतफहमियां,एक दूजे पर ऐतबार है,
साथ नहीं छोड़ेंगे कभी, जीवन में एक दूजे का,
बीच दोनों के बनी सहमति का नायाब करार है,
प्यार करना कोई खेल नहीं,वो तो एक इकरार है,
🖋️सूर्य प्रताप राव रेपल्ली 🙏