लहरों की हलचल बता रही,कुछ तो होने वाला है,
है बहती हवा,यूं जोर शोर से तूफान आने वाला है,
जो भी कहते थे हर पल मस्ती में कुछ भी कर लो,
उन्हें भी एहसास है परिणाम जल्द आने वाला है,
बहुत हुआ है लूट, अब तो हिसाब देने की पारी है,
जितनी कोशिश कर ले, वो वक्त तो आने वाली है।
🖋️सूर्य प्रताप राव रेपल्ली🙏