बीबी उसकी काली हो, पतली हो या मोटी हो,
हर जीजा चाहे ससुराल में, चंचल सी साली हो,
नटखट सी हो, हो मतवाली, बस एक साली हो,
रूठे बीबी जो उसके, बस यूं आधी घरवाली हो,
नहीं चाहे कोई दूजा साथी, साथ में जो साली हो,
ससुराल में कोई पूछे न पूछे,संग में यूं साली हो!
ससुराल लगे सुना सुना, न कोई जब साली हो!
🖋️सूर्य प्रताप राव रेपल्ली 🙏
Beautiful lines sir
Thank you for your motivation