बस एक साली  हो

Spread the love

बीबी उसकी काली हो, पतली हो  या  मोटी  हो,

हर जीजा चाहे ससुराल में, चंचल सी साली  हो,

नटखट सी हो, हो मतवाली, बस एक साली  हो,

रूठे बीबी जो उसके, बस यूं आधी घरवाली  हो,

नहीं चाहे कोई दूजा साथी, साथ में जो साली हो,

ससुराल में कोई पूछे न पूछे,संग में यूं साली  हो!

ससुराल लगे सुना सुना, न कोई जब  साली  हो!

🖋️सूर्य प्रताप राव रेपल्ली 🙏

2 thoughts on “बस एक साली  हो

Leave a Reply to Surya Pratap Rao Repalli Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights